कटनी। कटनी जिले के मार्बल कारोबारी के बंगले व मार्बल खदान सहित 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार सुबह अचानक छापा मारा. टीम कागजातों की जांच में जुट गई है. छापे की खबर से मार्बल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में जेपी अग्रवाल के बंगले पर भी छापा मारा. इसी क्रम में कटनी जिले के निवासी जेपी अग्रवाल के भतीजे सुमित अग्रवाल के बंगले पर भी आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी.
करोड़ों के लेनदेन की जांच : बता दें कि सुमित अग्रवाल स्लीमनाबाद स्थित ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पार्टनर के रूप में लंबे समय से काम कर रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग ने सुमित आग्रवाल के 4 ठिकानों पर कार्रवाई की. बताया जाता है कि टीमों ने करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की. टीम के पहुंचते ही इन ठिकानों पर हड़कंप मच गया. इस छापे की खबर स्थानीय पुलिस को भी नहीं लग सकी. छापा पड़ते ही कटनी के बड़े व्यापारियों के बीच विभिन्न प्रकार की चर्चाएं होने लगी हैं.
इंदौर में भी पड़े थे छापे : बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर में भी रियल एस्टेट कारोबारी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी. उसके 40 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए. इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया था. पिछले काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को बीसीएम ग्रुप द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद विभाग द्वारा अलग-अलग तरह से बीसीएम ग्रुप के विभिन्न ठिकानों के साथ ही आय के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी निकाली गई और उसके बाद एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं.