कटनी। मॉडल एक्ट के विरोध में तीसरे दिन की मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही. वेतन भत्ते, पेंशन सहित अन्य का उल्लेख ना तो मॉडल एक्टर में है और ना ही अध्यादेश में, जिसके कारण संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.
मंडी सचिव ने बताया कि 1971 से लगातार मंडी कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार मंडी को भी निजीकरण करने की तैयारी में है. जिस कारण इस हड़ताल में व्यापारी पल्लेदार सहित अन्य लोग अपना समर्थन दे रहे हैं.
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी कार्यालय के सामने ताला लगाकर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होगा. तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.