कटनी। प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से आम आदमी परेशान नजर आ रहा है. प्याज खरीदते वक्त लोगों के आंसू निकल रहे हैं. प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की जेब खाली कर दी है. जिसके चलते कटनी शहर की सब्जी मंडी की दुकानों पर प्याज के खरीदार कम हो गए हैं. जिसका सीधा असर बाजार पर भी पड़ रहा है.
सब्जी दुकानदारों ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ जाने से ग्राहक अब कम प्याज खरीद रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि अब सब्जी में प्याज डालने के लिए सोचना पड़ता है. आसमान छू रहे प्याज के दामों के चलते प्याज की खरीदारी कम हुई है.
हालांकि दुकानदारों ने बताया कि नई प्याज की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है. जिसके चलते जल्द ही कीमतों में कमी देखने को मिलेगी. इससे लोगों को तो राहत मिलेगी ही जबकि दुकानदारों और बाजार की व्यवस्था में भी सुधार होगा.