कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पहरुआ मंडी रोड पर पूर्व कांग्रेस पार्षद राजकिशोर यादव से उनके ढाबे में अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.
भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं एसपी : कांग्रेस नेता राज किशोर यादव का हाल जानने के लिए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कटनी जिला अस्पताल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मारपीट के कारण कांग्रेस नेता राज किशोर यादव के कान का पर्दा तक फट चुका है. इसके बाद भी संबंधित धाराओं के तहत एसपी सुनील कुमार जैन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया.अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के संरक्षण में कार्य करने करने का आरोप लगाया है. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा का गुंडाराज मप्र में चल रहा है. यह उसी का नतीजा है.