कटनी। सोशल साइट्स पर सस्ते ऑक्सीमीटर का ऐड को देखकर कटनी के एक दवा व्यवसायी ने सिलीगुड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति को साढ़े 3 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद न तो व्यवसायी को ऑक्सीमीटर मिले और न ही रुपए वापस मिले. इसके बाद व्यापारी ने कटनी के माधवनगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए किया था पैमेंट
पीड़ित मोहित वीरवानी ने बताया कि 3 मई को उसने सिलीगुड़ी के रहने वाले सौरभ घोष नाम के व्यक्ति के खाते में 3 लाख 63 हजार रुपए जमा करवाए थे. यह रुपए उसने 700 ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए जमा करवाए थे. लंबे इंतजार के बाद जब ऑक्सीमीटर नहीं आए तो मोहित ने मामले की पड़ताल की. इसके बाद मोहित को धोखाधड़ी की जानकारी लगी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मोहित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.