कटनी। मध्यप्रदेश के सतना और कटनी जिले के बॉर्डर पर गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 3 बजे के लगभग हुए सड़क हादसे में पिकअप में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए. जिनमें से 8 को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस के मुताबिक मंडला जिले के 9 लोग मछली पकड़ने के काम से बाणसागर के रामपुर गए हुए थे, जहां से लौटते वक्त पिकअप चालक ड्राइवर और क्लीनर सहित 11 लोग सतना जिले के झुकेही पास सड़क हादसे का शिकार हो गए.
घायलों को कटनी लाए : इस हादसे में ड्राइवर, क्लीनर सहित 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. 6 वर्षीय मासूम सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कटनी और सतना पुलिस ने पहुंचकर 108 के माध्यम से कटनी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मृतकों में शिव कारियाम, रोहित धुर्वे और छोटू बर्मन का शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया तो वही घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया की झुकेही के पास हुए सड़क हादसे में मृतक और घायल लोगों को कटनी जिला अस्पताल लाया गया है. जिसमे एक बच्ची सहित 8 लोगो को भर्ती किया है, सभी को गंभीर चोट आई थीं.
ALSO READ: |
एक गंभीर जबलपुर रेफर : सिविल सर्जन के अनुसार एक गंभीर घायल को जबलपुर रेफर किया गया है और अन्य का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस के मुताबिक रोंग साइड से आ रहे पेट्रोल के टैंकर के कारण हादसा हुआ. इसमे मंडला निवासी गौरी बर्मन, अंजली बर्मन, उमेश बर्मन, राजेंद्र बर्मन, राजकुमार बर्मन, बद्री बर्मन, रोहित बर्मन और विजय बर्मन गंभीर रूप से घायल हुए तो वही 3 की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे की वजह घना कोहरा और नियम विरुद्ध तरीके से आ रहे टैंकर को बताया गया है.