ETV Bharat / state

महावीर कोल की फर्माें पर जीएसटी टीम का छापा, 30 सदस्य टीम कर रही दस्तावेजों की जांच - कटनी न्यूज

कटनी में असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी टीम की अगुवाई में कटनी में फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और नई बस्ती में उनके संचालक के निवास पर टीम ने दस्तावेजों की दिन भर जांच की.

gst team raids on harvesting firms
जीएसटी टीम का छापा
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:37 PM IST

कटनी। महावीर कोल रिसोर्सेज पर जबलपुर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है. असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी प्रकाशचंद्र बघेल की अगुवाई में कटनी में फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और नई बस्ती में उनके संचालक के निवास पर टीम ने दस्तावेजों की दिन भर जांच की. राज्य कर की टीम ने बिलों में गड़बड़ी के चलते महावीर कोल रिसोर्सेज के छह ठिकानों पर दबिश दी है.

टीम कर रही जांच: बताया जा रहा है कि शहडोल के बुढ़ार सिंगरौली के बैढ़न, कटनी के बड़वारा स्थित कोयला प्लांट समेत घर, आफिस पर पहुंचकर जांच की जा रही है. इनका कोयले का क्रय-विक्रय के साथ ही परिवहन का काम है. बता दें महावीर कोल रिसोर्सेज के मालिक उत्तम चंद्र जैन है, जिन्हें कटनी कोल किंग के नाम से भी जाना जाता है. वहीं एसजीएसटी की कार्रवाई से पूरे कोल व्यवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों की माने तो पूरी जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम लगी हुई है, हालांकि ये जांच कब तक चलेगी ये बताना अभी संभव नहीं है. अधिकारियों के अनुसार जांच के लगभग पांच दिन तक चल सकती है और उसके बाद ही कर चोरी की जानकारी सामने आ पाएगी.

कटनी। महावीर कोल रिसोर्सेज पर जबलपुर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है. असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी प्रकाशचंद्र बघेल की अगुवाई में कटनी में फर्म के चाका पुरैनी स्थित कार्यालय और नई बस्ती में उनके संचालक के निवास पर टीम ने दस्तावेजों की दिन भर जांच की. राज्य कर की टीम ने बिलों में गड़बड़ी के चलते महावीर कोल रिसोर्सेज के छह ठिकानों पर दबिश दी है.

टीम कर रही जांच: बताया जा रहा है कि शहडोल के बुढ़ार सिंगरौली के बैढ़न, कटनी के बड़वारा स्थित कोयला प्लांट समेत घर, आफिस पर पहुंचकर जांच की जा रही है. इनका कोयले का क्रय-विक्रय के साथ ही परिवहन का काम है. बता दें महावीर कोल रिसोर्सेज के मालिक उत्तम चंद्र जैन है, जिन्हें कटनी कोल किंग के नाम से भी जाना जाता है. वहीं एसजीएसटी की कार्रवाई से पूरे कोल व्यवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों की माने तो पूरी जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम लगी हुई है, हालांकि ये जांच कब तक चलेगी ये बताना अभी संभव नहीं है. अधिकारियों के अनुसार जांच के लगभग पांच दिन तक चल सकती है और उसके बाद ही कर चोरी की जानकारी सामने आ पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.