कटनी। कमलनाथ सरकार के तख्तापलट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो वायरल होने पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसी क्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बीजेपी की शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही वायरल हुए ऑडियों की जांच कराने की मांग की गई है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा गया है. बहुमत में आई कांग्रेस सरकार के बाद सीएम कमलनाथ ने शानदार काम किया था, जिसकी गूंज पूरे देश में होने लगी. उन्होंने केंद्र में बैठे भाजपाईयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गूंज के बाद से ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर बीजेपी ने षडयंत्र रचा और विधायकों को डराया-धमकाया गया और उन्हें खरीद लिया गया और सरकार गिरा दी.
मिथिलेश जैन ने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात को इंदौर में एक बैठक में खुद स्वीकार किया है. इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसको लेकर स्पष्ट हुआ कि षड्यंत्र के तहत कांग्रेस सरकार को गिराया गया है. इसी के चलते से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मांग किया की गई है कि बीजेपी की शिवराज सरकार को बर्खास्त किया जाए.