कटनी। जिले के रीठी थाना इलाके में तैनात पुलिस का आमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल रीठी बस स्टैंड इलाके में सोमवार सुबह सड़क किनारे अचानक एक वृद्ध की मौत हो गई थी. जानकारी के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. लेकिन हद तो तब हो गई जब पुलिस ने शव उठाने से ज्यादा जरूरी जुर्माना वसूलना समझा. घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा और हर कोई रीठी पुलिस की इस हरकत की आलोचना कर रहा है.
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
जानकारी के अनुसार, पन्ना के खमरिया गांव में रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध दुर्जन साहू 17 मई को घरेलू गैस सिलेंडर लेने रीठी आया था. वह गैस सिलेंडर को अपनी साइकिल में रखकर घर जा रहा था. तभी अचानक बस स्टैंड क्षेत्र में एकाएक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह सड़क पर ही गिर गया. आसपास मौजूद लोग वृद्ध को बचाने दौड़े, लेकिन वृद्ध की मौत हो चुकी थी. अचानक मौत हो जाने से बस स्टैंड इलाके में हडकंप मच गया और आसपास खड़े लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी रीठी पुलिस को दी. लेकिन रीठी पुलिस जानकारी के काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इतना ही नहीं पुलिस, वृद्ध के शव को सड़क से उठाने की बजाय कागजी कार्रवाई और रोको-टोको अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने में व्यस्त हो गई.
दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, परिजनों ने किया हंगामा
जिससे बहुत देर तक सड़क किनारे मृतक का शव लावारिस पड़ा रहा. जिसका मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद हर कोई रीठी पुलिस के इस बर्ताव की आलोचना कर रहा है.