कटनी : कटनी जिले में पीडीएस के माध्यम से गरीबों में बांटा जाने वाला सैकड़ों क्विंटल गेंहू सिस्टम की भेंट चढ़ गया. जिले के उबरा गांव में सरकारी वेयर हाउस में 500 मीट्रिक टन गेंहू का भंडारण किया गया था. भंडारण किए गए गेंहू के एक लॉट को प्रशासनिक लापरवाही का घुन लग गया. समय-समय पर गेहूं और गोदाम की देखरेख नहीं की गई. जिससे सैकड़ों क्विंटल गेंहू बर्बाद हो गया .
500 क्विंटल गेहूं बर्बाद
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकानों से किफायती दर पर गेंहू उपलब्ध कराया जाता है . इसके लिए सरकार हर साल लाखों टन गेंहू सोसाइटियों के माध्यम से खरीदती है. खरीदे गए गेंहू को वेयर हाउसों में स्टोर कर देती है. ताकि जरूरत के समय उसका उपयोग किया जा सके.
मालवा की 'रंगीन रोटियां' स्वाद-सेहत से है भरपूर
लापरवाही पड़ी भारी
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के उबरा गांव में बने वेयरहाउस में पांच हज़ार क्विंटल गेंहू रखा गया है . जिसके एक लॉट के गेहूं में कीड़े लग गए हैं. कई बोरियां गल गई हैं. प्रशासन ने एक जांच टीम भेजी हैं, ये जांच टीम पता लगाएगी, कि कितना गेहूं खराब हुआ है. इसमें किसकी लापरवाही है.