कटनी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिला चिकित्सालय में संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से एक 10 बेड का आइसोलेशन कक्ष तैयार किया गया है, इसके लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट की भी व्यवस्था की गई है. ताकि संदिग्ध मरीजों के आने पर उन्हें यहां रखकर उनका उपचार किया जा सके.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कोई मरीज सामने नहीं आया है. फिर भी एहतियात के तौर पर अस्पताल के सभी कर्मियों को मास्क आदि प्रदान किए गए हैं, सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह भीड़भाड़ से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, साथ ही गला सूखा न रखें और सर्दी से अपना बचाव रखें.
शर्मा ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर स्टॉफ पहाड़ बनकर खड़े हैं. सिर्फ लोगों को अपनी सुरक्षा का स्वयं ही ख्याल रखना है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भीड़-भाड़ से लोगों को बचना चाहिए और अपने स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और गले को तर रखें.