कटनी। लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. कटनी पुलिस ने अब अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. नगर में जगह-जगह बैरिकेडिंग करा दी गई है.
मंगलवार को नगर में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने बाइक सवारों को रोककर पूछताछ शुरू की, जिन लोगों को आवश्यक कार्य से जाना था, उन्हें जाने दिया जा रहा था और जो बेवजह घूमने निकले थे, उन्हें चेतावनी देकर घर जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही जो नियमों को नहीं मान रहे, उनपर चालानी कार्रवाई की गई.
देश में कोविड-19 के संक्रमण से हालात खराब होते जा रहे हैं. अब संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही पुलिस सख्ती और बढ़ा दी है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को जानते हुए भी बिना वजह लोग घरों से निकल रहे हैं, इन सभी लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. बता दें कि, शहर के मिशन चौक व पन्ना मोड पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है, अब बैरिकेडिंग करने से सख्ती और बढ़ गई है. हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि, एक जगह पर अधिक भीड़ ना हो, लोग बिना वजह इधर-उधर ना घूमे, इसलिए व्यवस्था सख्त की गई है.