कटनी। जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से किसानों, नौजवानों और श्रमिकों की वर्तमान मुद्दों को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी कटनी पहुंचे. पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि युवा और किसानों के अहम मुद्दों पर प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी है.
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजनों से गोबर और गोमूत्र खरीद कर घर-घर रोजगार उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा को प्राथमिकता नहीं दे रही है. जबकि गोबर में जहां एक और सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद फाइलें, प्लाईवुड डिस्टेंपर पेंट आदि तैयार कर राजस्व हासिल कर सकती है. वहीं दूसरी ओर किसानों की बोवनी के फसल का रकबा बढ़ेगा और खेती लाभ का धंधा बनेगी. इसी तरह गोवंश की रक्षा होगी वे सड़क हादसों में नियंत्रण होकर एरा प्रथा अपने आप बंद हो जाएगी. अन्य कई फायदे किसानों आम जनों एवं सरकार को होगा. लेकिन इस मुद्दे में अभी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी है.
खरीद-फरोख्त कर बनी भाजपा की सरकार
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश के मंत्रिमंडल गठन में जिस तरह बिंद की उपेक्षा की गई है. इससे साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार बिंद के प्रति कोई सकारात्मक रुख नहीं रखती है और यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि डरे सहमे होकर विंध्य की आवाज उठाने में कतराते हैं. जबकि सन 1967 से लेकर 2018 तक बंद का प्रतिनिधित्व किसी न किसी रूप में होता रहा है. सरकार में जो मंत्रिमंडल गठन हुआ है, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. जब बिना विधानसभा सदस्य 14 लोगों को मंत्री बना दिया गया और दलबदलू के सामने माथा टेक दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि 22 मार्च के पूर्व सौदेबाजी खरीद-फरोख्त हुई थी इसके तहत थी वह मंत्री बनाए गए हैं.
शराब की बिक्री पर जोर दे रही भाजपा
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा पैसों के लिए देशभर में शराब की बिक्री पर जोर देकर रही है. शराब दुकानों में लोगों की भीड़ हर कहीं देखी जा रही है.तिवारी ने यह भी कहा कि यदि मंदिर मस्जिद में पूजा अर्चना किए जाने से भाजपा सरकार को राजस्व मिलता तो उसमें तालाबंदी नहीं करवाती. भाजपा की गलत नीतियों का विरोध समूचे विंध्या प्रदेश में ही नहीं बल्कि समूचे देश में हो रहा है जो आने वाले समय में सबके सामने स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.