कटनी। जिले के धान खरीदी केंद्रों में खरीदी प्रबंधकों पर आरोप है कि वो धान खरीदी में गड़बड़ी कर किसानों को लूट रहे हैं. किसानों का आरोप है कि कम बारिश के चलते वो मुश्किल से फसल पैदा कर पाए हैं, जिसे समर्थन मूल्य में बेचने, धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां तुलाई में अनाज का अधिक वजन लिया जा रहा है.
किसानों का आरोप है कि कटनी जिले के रीठी और बांधा और बिलहरी धान खरीदी केंद्र में एक किलो से अधिक वजन लिया जा रहा है. इससे किसानों को सीधे नुकसान पहुंचाया जा रहा है. गरीब किसान अब यहां भी लूटे जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि अधिक तोल के साथ पल्लेदारी के नाम पर भी किसानों से अनाज वसूला जा रहा है.
मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं. जिला खाद्य अधिकारी पीयूष माली का कहना है कि शिकायत मिली है, जिस पर वो 2 दिन में जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.