ETV Bharat / state

बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप - अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

कटनी में एक बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा ठंड होने के कारण उनकी मौत हुई है.

family members accuse administration
बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:00 PM IST

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत को लेकर कई माध्यमों से अफवाह फैलाई जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

अधिकारियों के मुताबिक जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका स्वास्थ्य खराब होने पर 28 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था . 30 जनवरी की सुबह की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि घर टूटने से वे घबरा गए, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं ठंड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उनकी मौत हुई है.

पढ़ें- दबंगों ने बाजरे की करब में खुद लगाई आग, सरपंच पर लगाया आरोप

SDM बाल वीर जवान ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सराय मोहल्ला निवासी 60 साल के भोला तिवारी 28 तारीख को अचानक बेहोश हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 30 जनवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी गई है.

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत को लेकर कई माध्यमों से अफवाह फैलाई जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

अधिकारियों के मुताबिक जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका स्वास्थ्य खराब होने पर 28 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था . 30 जनवरी की सुबह की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि घर टूटने से वे घबरा गए, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं ठंड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उनकी मौत हुई है.

पढ़ें- दबंगों ने बाजरे की करब में खुद लगाई आग, सरपंच पर लगाया आरोप

SDM बाल वीर जवान ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सराय मोहल्ला निवासी 60 साल के भोला तिवारी 28 तारीख को अचानक बेहोश हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 30 जनवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.