कटनी। जिले में कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जहां एक भी छात्र स्कूल नहीं आते लेकिन स्कूल में शिक्षकों को वेतन के नाम पर हर साल लाखों रुपए दिए जा रहे हैं. कटनी से 17 किलोमीटर दूर हीरापुर कौड़िया गांव के प्राथमिक शाला चकराघाट का भवन तो आलीशान है लेकिन छात्र एक भी नहीं हैं और शिक्षक 2 हैं. इस स्कूल में 2 साल से एक भी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया है. यहां तक कि जिन छात्रों के नाम दर्ज हैं वो भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं.
शिक्षकों के पढ़ाने पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन यहां वो छात्रों को सही तरह से नहीं पढ़ा पा रहे हैं. इसी वजह से वो अपने बच्चों का नाम दूसरे गांव के स्कूल में लिखवा रहे हैं. ये शिक्षक अभिभावकों से भी कभी संपर्क नहीं करते. इस बारे में जिला के आला अधिकारियों तक शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.