कटनी। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ख़िरबा स्थित तालाब में एक युवक की लाश तैरती मिली. मृतक युवक अपने घर से 24 तारीख से लापता था. जिसकी रिपोर्ट विजयराघवगढ़ थाने पर 25 को लिखी गई और लापता युवक की तलाश जारी थी.
राहगीरों के माध्यम से जानकारी मिली कि तालाब में एक लाश तैरती दिख रही है. जिसकी जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ पुलिस समेत फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शव को प्रथमदृष्टया देख उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. चूंकि युवक घर से बाइक मोबाइल के साथ निकला था, लेकिन शव व घटना स्थल के पास दोनों ही चीज नहीं मिलीं, जिसके बाद कटनी पुलिस गोताखोरों के माध्यम से तलाश शुरू की.