कटनी। सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम नम: शिवाय की गूंज सुनाई दी. अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही. वहीं शिव मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर भी दिन भक्तों का तांता लगा रहा. साथ ही अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था .
गौरतलब है कि सावन माह के पहले सोमवार के दिन शिवलिंगों का दूध जल से अभिषेक किया जाता है. ऐसे में शिवलिंगों को पुष्प, बेलपत्र, अंक, धतूरे से सजाकर महा आरती की गई इस. दौरान मंदिरों में घंटी घड़ियाल के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा.
बता दें कि पन्ना रोड स्थित मधुर शिव शंकर मंदिर और मधाई मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वही पंडितों ने कहा कि सावन महीने में भगवान शिव की पूजा के मनवांछित फल प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि इस महीने में भगवान भोले शंकर को दूध, दही, घी, मक्खन गंगाजल आदि चढ़ाना चाहिए. क्योंकि इस माह में भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना की जाए तो उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
मलाई मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन में शिव अभिषेक का विशेष महत्व है. पार्थिव शिवलिंग के पूजन से शिव जी का आशीर्वाद मिलता है. पंडित ने यही बताया कि समुद्र मंथन में निकले विष का पान करने के बाद जलन को शांत करने शिवजी का जलाभिषेक किया गया था यह विधि इसीलिए मनाई जाती है.