कटनी। जिले के बाकल क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिला हॉस्पिटल से एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण उसे डिस्चार्ज किया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर यसवंत वर्मा ने बताया कि कल विजयराघवगढ़ के कांग्रेस नेता और कटनी माधव नगर व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भर्ती किया गया है.
जबकि 40 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 39 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन एक बाकल निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे भर्ती कराया गया है और उन्होंने बताया कि एक मरीज को आज जिला अस्पताल से छुट्टी देते हुए उसे 7 दिनों तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है.
डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज है. हालांकि आज सुकून की बात ये है कि विजयरावगढ़ के कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आने वाले व उनके परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.