कटनी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें पैरोल पर जमानत दी गई थी. इसके अलावा कैदियों की सुरक्षा के लिए उनका वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है. प्रदेश में कैदियों को लेकर जारी आदेश के बाद कटनी के जिला जेल से भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर अब दो चरणों में 28 कैदियों को 90 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया है.
- कटनी जेल में 500 से अधिक कैदी नजरबंद
कटनी जिला जेल प्रशासन के मुताबिक, प्रथम चरण में 54 प्रस्ताव भेजे गए थे जिसमें से 26 कैदियों के प्रस्ताव मंजूर हुए थे और उन्हें 90 दिन के लिए रिहा किया गया है. दूसरे चरण में 74 प्रस्ताव विभाग को भेजे थे और उसमें से महज 2 कैदियों को ही जमानत के आदेश मिले है जबकि 29 आवेदन निरस्त किए गए हैं. वहीं, कटनी के जिला जेल मे 500 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन 500 से अधिक कैदी अभी भी यहां बंद हैं. जिनमें से 450 पुरुष, 18 महिलाएं और 4 बाल कैदी शामिल हैं
बाघों की मस्ती! देखिए, Pench National Park में आराम फरमाते बाघों का वीडियो
- नए आए कैदियों की कोरोना जांच
कटनी जिला जेल अधीक्षक लीना गुप्ता ने बताया कि जेल में नए कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा हैं. प्रथम चरण में 54 कैदियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम किया गया है जबकि दूसरे चरण में रविवार 6 जून को शिविर लगाकर वैक्सीन का काम कराया जा रहा है.