कटनी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन की अवधि में इजाफा हुआ है. कटनी जिले में अन्य प्रांतों से श्रमिकों को लेकर आने वाले बड़े वाहनों सहित ट्रेनों और पैदल चलने वाले को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन और NH-7 की सड़कों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
नगर निगम अमले द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों और बड़े वाहनों के साथ पैदल मजदूरों को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन के अंदर और सड़कों के साथ अन्य स्थानों में सेनिटाइजेशन का काम लागातार जारी है.
नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कटनी में कोरोना वायरस सुरक्षा के उपायों के अंतर्गत पीर बाबा और चाका बायपास सहित रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों और सड़कों में वाहनों को निरंतर सेनिटाइज किया जा रहा है.