कटनी। दहेज हत्या के एक मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है. कोर्ट ने तीन आरोपियों को आजीवान करावास की सजा सुनाई है. दहेज प्रताड़ना से तंग आ कर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. पति, ससुर और सास मामले में दोषी पाए गए हैं. दहेज के लिए हत्या मामले में कोर्ट ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 5 -5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.
ये है मामला
⦁ कोर्ट दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
⦁ पति विनोद पटेल, सास सिया बाई और ससुर नंदलाल पटेल पार्वती को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित और मारपीट कर रहे थे.
⦁ पूरा मामला साल 2011-12 का है जो कोर्ट में विचाराधीन था.
⦁ स्लीमनाबाद थाना के पटना गांव का मामला
⦁ पटना गांव निवासी पार्वती बाई की शादी विनोद पटेल के साथ हुई थी.
⦁ दहेज प्रताड़ना से तंग आ कर पार्वती ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी.
⦁ मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.