कटनी। ऑनलाइन कार्ड के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह जिले में लगातार सक्रिय है. इस बार ऑनलाइन ठगी गिरोह का शिकार एक युवक हुआ, जिसे ऑनलाइन कार खरीदने के चक्कर में ठगों ने 40 हजार रुपए से अधिक का चूना लगाया. आरोपियों ने खुद को भारतीय सेना का बताया. पीड़ित ने मामले की शिकायत रंगनाथ थाना में दर्ज कराई है.
भारतीय सेना के कर्मचारी बन कर रहे थे डील
कटनी के राम निवास सिंह वार्ड में सीमांत आदिवासी ने किसी तथाकथित भारतीय सेना के कर्मचारी से ऑनलाइन चार पहिया वाहन को बुक किया था. जिसमें ठगों ने पहली किस्त ऑनलाइन 41 सौ रुपए ली. फिर सीमांत से महेंद्र सिंह नाम के युवक ने ट्रांसपोर्ट के नाम से 16 हजार रुपए ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा लिए. फिर युवक को कोरियर वाले ओर महेंद्र सिंह का फोन आया कि आपने जो पैसा जमा किया है, वह गलत एकाउंट में चला गया है. जिसका पैसा हमें नहीं मिला और फिर से एकाउंट में 18 हजार रुपया जमा करना पड़ेगा. फोन पर बात करने वालों ने युवक से कहा कि हम आपकी गाड़ी ट्रांसपोर्ट से भेज रहे है. फिर पीड़ित सीमांत ने 18 हजार रुपया और जमा कर दिए.
27 हजार रुपए की मांग
बात यही खत्म नही हुई और फिर महेंद्र सिंह का सीमांत सिंह के पास फोन आया कि जीएसटी का पैसा 27 हजार रुपए और जमा करना पड़ेगा. लगातार पैसे जमा कराने पर पीड़ित को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत रंगनाथ नगर थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.