कटनी। एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की कार से 25 लाख रुपये बरामद किये है. आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पैसे को जब्त कर लिया गया, साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
एफएसटी टीम के प्रभारी राजेश महोविया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन चौक के पास एक काले रंग की गाड़ी आई. जिसमे शंकर पटेल नाम के व्यक्ति के हाथ में एक काले रंग का बैग देखा तो टीम को व्यक्ति पर संदेह हुआ. जब पुलिस ने व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उस बैग में 25 लाख रुपये नगद पाए गए. जब टीम ने पैसे के संबंध में व्यक्ति से दस्तावेज दिखाने को कहा, तो उसने असमर्थता जताई.
प्रभारी राजेश महोविया ने कहा कि पकड़े गए शंकर पटेल ने पूछताछ में बताया है कि इनकी शराब दुकान की दुकान है और यह पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. लेकिन जब इनसे पैसे की जानकारी और दस्तावेज मांगे तो यह नहीं दिखा पाए है जिसके बाद इनके कब्जे से 25 लाख रुपये जब्त किये है.