कटनी। शहर के कोतवाली थाने से चंद कदम की दूरी पर पैथोलॉजी सेंटर का ताला तोड़कर चोरों ने 18 लाख रुपए पार कर लिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की.
पैथोलॉजी संचालक ने बताया कि बैंक से लोन लेकर जमीन खरीदने के लिए पैसे रखे थे, लेकिन सुबह पैथोलॉजी के ऊपर रह रहे पुजारी ने सूचना दी कि मेरे सेंटर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा, तो देखा कि पैथोलॉजी का शटर और अलमारी का ताला टूटा हुआ है. अलमारी में रखे 18 लाख रुपए भी गायब मिले. पैथोलॉजी संचालक ने बताया कि इसके बाद उसने पुलिस को खबर की.
थाना प्रभारी ने बताया कि 18 लाख रुपए चोरी होने की सूचना पैथोलॉजी संचालक ने दी है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है.