झाबुआ। शहर में नगर पालिका का साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों में दो करोड़ 36 लाख के विकास कामों को स्वीकृति दी गई. नगर पालिका के साधारण सम्मेलन में कुल 19 प्रस्ताव रखे गए थे, जिन पर पार्षदों ने चर्चा कर उन्हें पारित कर दिया. कोरोना के चलते नगर पालिका का साधारण सम्मेलन महज 45 मिनट ही चला. जिसमें बिना किसी वाद विवाद के सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए.
नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार की अध्यक्षता में आयोजित नगरपालिका के साधारण सम्मेलन में शहर में बिछाई गई 18 किलोमीटर अतिरिक्त पाइपलाइन के विस्तार की नई दरों की स्वीकृति दे दी गई. जिससे शहर के उन इलाकों में भी पानी पहुंच सकेगा जहां अभी नगर पालिका पेयजल आपूर्ति नहीं कर पा रही है. शहर के वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड हेतु प्राप्त दर निरस्त कर अमानत राशि को राजसात करने पर भी चर्चा हुई. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मटेरियल सप्लाय, हैंडपंप मरम्मत जल प्रदाय सामग्री खरीदी, मोटरपंप क्रय और रिपेयरिंग की स्वीकृत दरों पर भी विचार किया गया.
नगर के साधारण सम्मेलन में निकाय की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी का निर्णय लिया गया. शहर में पेयजल के निर्धारण और रखरखाव के साथ जल कर में बढ़ोतरी पर भी विचार किया. क्रमांक 9 में पुलिया निर्माण, किशन पुरी में सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 13 में अलग-अलग स्थानों पर नालियों का निर्माण और वार्ड क्रमांक 17 में सड़क का निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 में नाला निर्माण, होटल हंसा के पास व्यवसाय की दुकानों का निर्माण, हॉकर्स जोन में शेड बनाकर नीलाम करने और वार्ड क्रमांक एक में पुलिया निर्माण में अतिरिक्त व्यय को स्वीकृति दी.