झाबुआ। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सकें.
कोतवाली प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि शहर में वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरु किया. इसी कड़ी में जब दो संदिग्ध लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया तो वे पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन दोनों आरोपी पकड़े गए और पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. जब इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बदमाशों ने कई जगहों पर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात का कबूला है.
वहीं इनके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद कर ली है.पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.