झाबुआ। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले देशभर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे के लिए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें. इस अभियान के दौरान शहर में दो अलग-अलग तस्वीर देखने को मिली. एक में अभियान की रस्म अदायगी की जा रही थी, तो दूसरी तस्वीर में स्वच्छता प्रहरी अकेला रोजाना की तरह शहर को स्वच्छ बनाने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था.
पांच झाड़ू के साथ स्वच्छता अभियान की रस्म अदायगी, कार्यकर्ता खिचवा रहे थे तस्वीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह 10 बजे सांसद गुमान सिंह डामोर और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए. यहां से गांधी प्रतिमा तक झाड़ू लगाने की रस्म अदायगी की गई. इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ता तस्वीर खिंचवाने में लगे रहे. खास बात ये है कि अभियान में कार्यकर्ताओं की संख्या तो 25 से ज्यादा थी, लेकिन झाड़ू महज पांच. इससे भी स्थिति का आकलन किया जा सकता है. अभियान के तहत बस स्टैंड से महज 5 मिनट में सभी नेता गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए. यहां भी अभियान की औपचारिकता पूर्ण की गई. इस दौरान एक-दो कार्यकर्ता तो इतने उत्साहित दिखे कि जहां कचरा नहीं था, वहां भी झाड़ू लगाने लगे तो एक वरिष्ठ पदाधिकारी को उन्हें टोकना पड़ा.
दुनिया को स्वच्छता का संदेश देना है: गांधी प्रतिमा स्थल पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा "हमारे प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि एक अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटा हम स्वच्छता अभियान चलाएं. इसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया को यह संदेश देना है कि भारत एक स्वच्छ देश है और हम स्वच्छता के मामले में बहुत आगे बढ़ चुके हैं. इस अभियान में पूरे देश ने सहभागिता की है. सांसद डामोर ने बताया झाबुआ नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर और अन्य स्थानों पर खासकर गांधीजी की प्रतिमा के सामने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया है. हम इसके जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता अभियान में देश के साथ झाबुआ भी खड़ा है."
यहां पढ़ें... |
स्वच्छता प्रहरी संतोष रोजना की तरह शहर को स्वच्छ बनाने में जुटा रहा: बहादुर सागर तालाब के किनारे जहां कभी शिक्षा विभाग का दफ्तर हुआ करता था. वहां नगर पालिका ने कचरा संग्रहण प्वाइंट बना रखा है. जिस वक्त देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था. उस वक्त नगर पालिका का स्वच्छता प्रहरी संतोष अकेला रोजाना की तरह पूरी जिम्मेदारी के साथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए झाड़ू लगा रहा था और ट्रैक्टर ट्रॉली में कचरा डाल रहा था. उसने कहा मेरे लिए तो रोज ही स्वच्छता अभियान है.