झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव की सरगर्मी नेताओं की बयानबाजी में साफ साफ देखी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ओसामा बिन लादेन को कभी ओसामा जी कहते हैं. यह सब वे सुर्खियों में बने रहने के लिए करते हैं.कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आंतकवादियों को सम्मान देते हैं. प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्व सीएम पर तंज सकते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के प्रति जो दिग्विजय सिंह का अनुराग है वो देखने लायक है.
दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के प्रधानमंत्री से ज्यादा सम्मान देकर क्या साबित करना चाह रहे हैं यह मेरी समझ से परे है. बीजेपी नेता राकेश सिंह ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. , राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हर कीमत पर झाबुआ का चुनाव जीतना चाहती है.
गोपाल भार्गव के बचाव में उतरे राकेश सिंह
कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफआईआर दर्ज मामले पर बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह गलत है इसकी शिकायत बीजेपी केंद्रीय चुनाव आयोग करने जा रही है. इससे पहले झाबुआ पहुंचे राकेश सिंह ने कहा कि जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया.