झाबुआ। सरकारी अस्पतालों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला जिला अस्पताल का है, जहां सोनोग्राफी करने वाली मशीन पिछले 20 दिनों से बंद पड़ी है. जिसके चलते यहां पर आने वाले मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सरकारी अस्तपालों में सोनाग्राफी की सुविधा न होने से सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सोनाग्राफी के लिए मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन यहां भी मशीन खराब होने के कारण मरीज यहां- वहां भटकने के लिए मजबूर हैं.
वहीं अधिकारियों का कहना है की मशीन में तकनीकी खराबी है, जिसे सुधारने के लिए इंजीनियर से संपर्क किया गया है, लेकिन दीपावली की छुट्टियों के चलते मशीन सुधरने में देरी हो रही है.