झाबुआ। 'शहर सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत नगर पालिका शहर में 3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक शिविर का आयोजन कर रहा है, अलग-अलग वार्डो में लगने वाले इन शिविरों में वार्ड वासियों की समस्या का तुरंत निराकरण और उनकी मांगों पर मंथन किया जाएगा. इसके माध्यम से सरकारी सेवाओं की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी.
पहले दिन वार्ड क्रमांक 1 और 9 के बीच संयुक्त रूप से अंबे माता चौक पर शहर सरकार आपके द्वार कैंप लगाया गया, जिसमें 13 लोगों ने आवेदन दिए. इस दौरान शहरवासियों से ई-नगर पालिका स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई. साथ ही इस ऐप के माध्यम से लोग अपनी समस्या घर बैठे नगर पालिका तक पहुंचा सकते हैं. जिसका समाधान नगर पालिका 24 घंटे के अंदर करेगी.
इन शिविरों से नगर पालिका लोगों की संपत्ति का एक यूनिक आईडी भी तैयार कर रही है, लोग इस यूनिक आईडी की मदद से डिजिटल ऐप के माध्यम से नगर पालिका के सभी प्रकार के करों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा एलओसी और समस्या के लिए आवेदन भी किया जा सकता है, जिसका निराकरण नगर पालिका तत्काल करेगी.