झाबुआ। जिले में लूट और 2 बसों में हुए पथराव के बाद एसपी ने उन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है, जिन्होंने वारदात के दिन अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती. इससे पहले थाना प्रभारी ने घटना वाले क्षेत्र में सर्चिंग की थी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. एसपी विनीत जैन ने उन सभी पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई है, जो रात के समय अपनी जिम्मेदारी को ठीक तरफ से नहीं निभा पाए थे.
झाबुआ एसपी विनीत जैन ने बताया कि झाबुआ-मेघनगर क्षेत्र के बीच संजली फाटक के पास दो बसों में लूटपाट की घटना हुई है. आरोपियों ने यात्रियों के पास से करीब सवा लाख रुपए की लूटपाट की थी.
एसपी ने कहा कि पुलिस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की धरपकड़ कर रही है और जल्द ही बदमाश गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि वारदात में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.