ETV Bharat / state

झाबुआ: मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाली गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाबुआ में पुलिस ने मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाली गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो वाहन, एक देसी कट्टा और कई हथियार जब्त किए हैं.

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:01 PM IST

stealing battery from mobile tower
मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाले गिरफ्तार

झाबुआ। मेघनगर पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से चोरी होने वाली बैटरी के मामले में एक बड़ी सफलता की है. 5 नवंबर को कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव भगोर और 16 नवंबर को मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगराल स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर से 66 बैटरी चोरी हुईं थी. बैटरी चोरों को तलाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाले गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते हुए बैटरी चोर गैंग को पकड़ा

23 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग झाबुआ रोड स्थित गारियां नाले के पास छुपकर डकैती की योजना बना रहे हैं. मेघनगर थाना की टीम ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने भगोर और अगराल के मोबाइल टावरों से बैटरी चुराना कबूल किया.

पुलिस बैटरी चोरी के मामले में अंतरवेलीया चौकी के खीम उर्फ टीका, खाल खांडवी गांव के राजेश, राहुल, तोलिया उर्फ तोल सिंह, बेड़दा गांव के दिलीप और काकड़कुआ के महेश को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से हथियार और वाहन जब्त

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, धारदार तलवार, फलिया, लोहे की रॉड, बैटरी चोरी करने के उपकरण और दो चार पहिया वाहन जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से 2 आरोपी फिलहाल फरार हैं.

रिमांड पर बताए नाम

पकड़े गए आरोपियों की रिमांड लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बैटरी चोरी का खुलासा हो सका है. मोबाइल टावरों से चोरी की जाने वाली बैटरी खरीदने वाले तीन लोगों का भी पता चला है. पुलिस ने मेघनगर के कबाड़ कारोबारी और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के रिश्तेदार बिलाल पिता मोहम्मद सईद के साथ इन चोरी की बैटरियों को जिस कारखाने में रख कर गलाया जाता था, उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया है.

पड़वाल इंडस्ट्रीज में चलता था अवैध धंधा

मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पड़वाल इंडस्ट्रीज मोबाइल टावर से चोरी होने वाली बैटरी को गला कर उसके शीशे की स्लाइड बनाई जाती थी. पुलिस ने इस मामले में पड़वाल इंडस्ट्रीज के मालिक सहित उसके एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है.

झाबुआ। मेघनगर पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से चोरी होने वाली बैटरी के मामले में एक बड़ी सफलता की है. 5 नवंबर को कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव भगोर और 16 नवंबर को मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगराल स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर से 66 बैटरी चोरी हुईं थी. बैटरी चोरों को तलाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाले गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते हुए बैटरी चोर गैंग को पकड़ा

23 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग झाबुआ रोड स्थित गारियां नाले के पास छुपकर डकैती की योजना बना रहे हैं. मेघनगर थाना की टीम ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने भगोर और अगराल के मोबाइल टावरों से बैटरी चुराना कबूल किया.

पुलिस बैटरी चोरी के मामले में अंतरवेलीया चौकी के खीम उर्फ टीका, खाल खांडवी गांव के राजेश, राहुल, तोलिया उर्फ तोल सिंह, बेड़दा गांव के दिलीप और काकड़कुआ के महेश को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से हथियार और वाहन जब्त

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, धारदार तलवार, फलिया, लोहे की रॉड, बैटरी चोरी करने के उपकरण और दो चार पहिया वाहन जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से 2 आरोपी फिलहाल फरार हैं.

रिमांड पर बताए नाम

पकड़े गए आरोपियों की रिमांड लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बैटरी चोरी का खुलासा हो सका है. मोबाइल टावरों से चोरी की जाने वाली बैटरी खरीदने वाले तीन लोगों का भी पता चला है. पुलिस ने मेघनगर के कबाड़ कारोबारी और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के रिश्तेदार बिलाल पिता मोहम्मद सईद के साथ इन चोरी की बैटरियों को जिस कारखाने में रख कर गलाया जाता था, उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया है.

पड़वाल इंडस्ट्रीज में चलता था अवैध धंधा

मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पड़वाल इंडस्ट्रीज मोबाइल टावर से चोरी होने वाली बैटरी को गला कर उसके शीशे की स्लाइड बनाई जाती थी. पुलिस ने इस मामले में पड़वाल इंडस्ट्रीज के मालिक सहित उसके एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.