झाबुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कलेक्टर की तो हम कई बार शिकायत कर चुके थे. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री यहां आए तो उन्हें हकीकत पता चली. भूरिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पोषण आहार के नाम पर 200 करोड़ का घोटाला हुआ है. प्रदेश सरकार के एक मंत्री खुद अपने विभागीय मंत्री को लिखित में बता रहे हैं कि स्कूलों में भोजन वितरण नहीं हो रहा है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. ऑडिट रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.
चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन : विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव में झाबुआ सहित सभी स्थानों पर भाजपा और उनके नेता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं के फोटो लगाए गए. ये सब अधिकारियों के सामने हो रहा था. कांग्रेस ने शिकायत की किंतु वे मुकर गए. इसी प्रकार एक निजी गार्डन में भोजन का आयोजन कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया. इसकी भी शिकायत कांग्रेस ने की, तब जाकर मजबूरी में अधिकारियों को उसका खर्च उम्मीदवारों के खाते में जोड़ने के आदेश देने को मजबूर होना पड़ा.
भाजपा ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी : युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार बढ़ा है. भ्रष्टाचार भाजपा की नस- नस में घुस चुका है. हमने भी कई बार शिकायत की परंतु ऐसा लग रहा था मानो कलेक्टर अपना पट्टा लिखवाकर आए हों और जब तक वो नही चाहेंगे, तब तक उनको कोई नहीं हिला सकता. पर भ्रष्टाचार का घड़ा पूरी तरह से भर चुका था तो उसको तो फूटना ही था. जिस तरह से झाबुआ एसपी और कलेक्टर को हटाया गया वह बताता है कि प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. ये स्थिति सिर्फ झाबुआ ही नहीं, पूरे प्रदेश की है और इसके लिए जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
Jhabua SP Suspend: अरविंद तिवारी पर गिरी गाज, CM ने पुलिस महानिदेशक को दिए निलंबित करने के निर्देश
लंपी वायरस का मुद्दा भी उठाया : कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने लंपी वायरस का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश सहित मध्यप्रदेश में भी यह बीमारी फैल चुकी है. प्रदेश में प्रतिदिन हजारों गायों की मौत हो रही है, किंतु सरकार के पास इसका कोई इलाज नहीं है. सरकार विदेशी चीतों के ऊपर अरबों रुपए खर्च कर रही है, किंतु गौ माता के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. साधारण दवाइयों का उपयोग करके महज खानापूर्ति की जा रही है. Removal Jhabua SP Collector, Congress attacking mood, Question on administrative system, MLA Kantilal Bhuria PC, Youth Congress Vikrant Bhuria