झाबुआ। पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में दो गुट फिर आमने -सामने हो गए और उनके बीच मारपीट हुई. घटना की जानकारी लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला दल- बल के साथ मौके पर पहुंचा. काफी देर तक समझाइश के बावजूद बात नहीं बनी तो कॉलेज प्रबंधन ने सभी विधार्थियों को घर भेजने का निर्णय लेते हुए हॉस्टल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया. अब समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्लान बनाया जा रहा है.
हॉस्टल में रहते हैं 250 बच्चे : पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में करीब ढाई सौ बच्चे रह रहे हैं.इनमें आलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी और मंडला के बच्चे शामिल हैं. इनके दो गुटों में कई दिनों से लगातार विवाद चल रहा है. बुधवार सुबह भी आलीराजपुर के छात्र सुरेंद्र सिंह रावत के साथ रोहित बड़ोले ने विवाद किया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर से छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इसकी खबर लगते ही एसडीएम एलएन गर्ग, एसडीओपी बबिता बामनिया, तहसीलदार आशीष राठौर, टीआई संजय रावत के साथ आसपास के थानों से भी पुलिस बल कॉलेज पहुंच गया. इस समय तक छात्रों का एक गुट हॉस्टल से बाहर निकल आया.
अफसर लगातार समझाते रहे : एसडीएम और एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी लगातार उनसे बात कर समझाने के प्रयास करते रहे लेकिन छात्र 24 घंटे के लिए हॉस्टल में सुरक्षा इंतजाम किए जाने की बात को लेकर वे अड़े रहे. उनका कहना था कि हमे यहां पूरे समय के लिए सुरक्षा चाहिए. इस दौरान एक छात्र ने सीधे डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी को फोन लगा दिया. उसका कहना था कि आपने प्रोमिस किया था कि कॉलेज में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. डीआईजी ने अधिकारियों से बात कर व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया.
अचानक उठकर हॉस्टल में चल पड़े छात्र : छात्रों का एक गुट बाहर प्रशासन से बात कर रहा था तो दूसरा गुट अंदर हॉस्टल में था. इस बीच अचानक बाहर खड़े छात्र हॉस्टल में जाने लगे. उनका कहना था हम अपना सामान लेकर घर जाएंगे. ऐसे में अधिकारियों की भी सांस फूल गई. पुलिस बल ने छात्रों के एक गुट को हॉस्टल में जाने से रोका. इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई. इसके बाद एक गुट को रवाना किया गया. फिर दूसरे गुट को. जब विवाद का कोई हल निकलता नहीं दिखा तो कॉलेज प्रबंधन ने अनिश्चितकाल के लिए हॉस्टल बंद कर बच्चो को घर भेजने का निर्णय लिया. Dispute again Jhabua, Jhabua Polytechnic College, Students sent home, hostel closed