ETV Bharat / state

MP Jhabua में छात्र से गालीगलौज करने वाले IPS अधिकारी को नहीं मिली राहत, निलंबन अवधि बढ़ी

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:09 PM IST

झाबुआ में छात्र से अभ्रदता करने वाले तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी को राज्य सरकार ने राहत नहीं दी है. राज्य सरकार ने उनकी निलंबन की अवधि को 120 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि IPS अधिकारी अरविंद तिवारी को जो आरोप पत्र दिया गया था, उसका अभी तक जवाब नहीं मिल सका है. इसलिए 17 नवंबर से उनकी निलंबन अवधि को 120 दिन के लिए और बढ़ाया (Suspension period extended) गया है.

IPS officer abused student in Jhabua not get relief
छात्र से गालीगलौज करने वाले IPS अधिकारी को नहीं मिली राहत

भोपाल। झाबुआ के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी को फोन कर बताया था कि कॉलेज में लड़ाई हो गई है और कुछ लोग हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं. हम लोग थाने आए हैं. हमें सुरक्षा दी जाए. इतना सुनते ही गुस्साए तत्कालीन एसपी ने कहा था कि तुम लोग पढ़ाई करने आते हो या झगड़ा करने. इसके बाद एसपी ने गालीगालौज शुरू कर दी.

MP jhabua SP Audio Viral: सुरक्षा की गुहार लगाने पर झाबुआ एसपी ने छात्र से की गाली-गलौज, सुनें कैसे धमकाया छात्र को

सुरक्षा मांगने पर छात्र को दी गाली : तत्कालीन एसपी ने उन्हें सुरक्षा देने से मना करते हुए कहा कि सभी को अंदर बंद करने की धमकी दी. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो सीएम के संज्ञान में आया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन सुबह एसपी को तत्काल हटाने के आदेश दिए. इसके कुछ घंटे बाद एसपी को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए. बाद में आईपीएस अरविंद तिवारी को निलंबित भी कर दिया गया.

भोपाल। झाबुआ के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी को फोन कर बताया था कि कॉलेज में लड़ाई हो गई है और कुछ लोग हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं. हम लोग थाने आए हैं. हमें सुरक्षा दी जाए. इतना सुनते ही गुस्साए तत्कालीन एसपी ने कहा था कि तुम लोग पढ़ाई करने आते हो या झगड़ा करने. इसके बाद एसपी ने गालीगालौज शुरू कर दी.

MP jhabua SP Audio Viral: सुरक्षा की गुहार लगाने पर झाबुआ एसपी ने छात्र से की गाली-गलौज, सुनें कैसे धमकाया छात्र को

सुरक्षा मांगने पर छात्र को दी गाली : तत्कालीन एसपी ने उन्हें सुरक्षा देने से मना करते हुए कहा कि सभी को अंदर बंद करने की धमकी दी. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो सीएम के संज्ञान में आया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन सुबह एसपी को तत्काल हटाने के आदेश दिए. इसके कुछ घंटे बाद एसपी को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए. बाद में आईपीएस अरविंद तिवारी को निलंबित भी कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.