भोपाल। झाबुआ के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने तत्कालीन एसपी अरविंद तिवारी को फोन कर बताया था कि कॉलेज में लड़ाई हो गई है और कुछ लोग हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं. हम लोग थाने आए हैं. हमें सुरक्षा दी जाए. इतना सुनते ही गुस्साए तत्कालीन एसपी ने कहा था कि तुम लोग पढ़ाई करने आते हो या झगड़ा करने. इसके बाद एसपी ने गालीगालौज शुरू कर दी.
MP jhabua SP Audio Viral: सुरक्षा की गुहार लगाने पर झाबुआ एसपी ने छात्र से की गाली-गलौज, सुनें कैसे धमकाया छात्र को
सुरक्षा मांगने पर छात्र को दी गाली : तत्कालीन एसपी ने उन्हें सुरक्षा देने से मना करते हुए कहा कि सभी को अंदर बंद करने की धमकी दी. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो सीएम के संज्ञान में आया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन सुबह एसपी को तत्काल हटाने के आदेश दिए. इसके कुछ घंटे बाद एसपी को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए. बाद में आईपीएस अरविंद तिवारी को निलंबित भी कर दिया गया.