ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार पर भड़के बीजेपी सांसद जीएस डामोर, कहा- 'सिर कटा लेंगे, FIR छोटी बात'

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकालने पर बीजेपी सांसद जीएस डमोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिस पर डामोर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि 'एफआईआर छोटी बात है, जरूरत पड़ी तो सिर कटवा लेंगे'

mp guman singh damore
गुमान सिंह डामोर के गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 5:45 PM IST

झाबुआ। नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में बीजेपी द्वारा निकाली गई रैली के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर सहित 61 बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में करीब 300 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. गुरुवार को बीजेपी सांसद जीएस डामोर ने इसकी कड़ी निंदा की और कमलनाथ सरकार पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि, सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता अपना सिर कटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, एफआईआर तो छोटी बात है.

गुमान सिंह डामोर के गंभीर आरोप

'एमपी में मिनी अपातकाल जैसी स्थिति'
गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, मध्यप्रदेश में मिनी आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है, जहां लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, जिले में अनेक धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए. लेकिन प्रशासन ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, जबकि सभी मामलों में धारा 144 का उल्लंघन हुआ था.

संसद में गूंजेगा एफआईआर का मामला
गुमान सिंह डामोर ने आरोप लगाया कि, जिला प्रशासन कांतिलाल भूरिया के दबाव में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए मामले दर्ज कर रहा है. उन्होंने इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही है.

'गरीबों के तोड़े जा रहे आशियाने'
मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान पर गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले गरीबों को भू-माफिया बताकर उनके आवासों को तोड़ा जा रहा है, जबकि गोपाल कॉलोनी में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे का वरदान हॉस्पिटल सड़क से सटा हुआ है, उसे प्रशासन नहीं तोड़ पा रहा है.

झाबुआ। नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में बीजेपी द्वारा निकाली गई रैली के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर सहित 61 बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में करीब 300 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. गुरुवार को बीजेपी सांसद जीएस डामोर ने इसकी कड़ी निंदा की और कमलनाथ सरकार पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि, सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता अपना सिर कटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, एफआईआर तो छोटी बात है.

गुमान सिंह डामोर के गंभीर आरोप

'एमपी में मिनी अपातकाल जैसी स्थिति'
गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, मध्यप्रदेश में मिनी आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है, जहां लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, जिले में अनेक धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए. लेकिन प्रशासन ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, जबकि सभी मामलों में धारा 144 का उल्लंघन हुआ था.

संसद में गूंजेगा एफआईआर का मामला
गुमान सिंह डामोर ने आरोप लगाया कि, जिला प्रशासन कांतिलाल भूरिया के दबाव में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए मामले दर्ज कर रहा है. उन्होंने इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही है.

'गरीबों के तोड़े जा रहे आशियाने'
मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान पर गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले गरीबों को भू-माफिया बताकर उनके आवासों को तोड़ा जा रहा है, जबकि गोपाल कॉलोनी में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे का वरदान हॉस्पिटल सड़क से सटा हुआ है, उसे प्रशासन नहीं तोड़ पा रहा है.

Intro:झाबुआ: सीएए कानून के समर्थन में झाबुआ में निकाली गई रैली और आम सभा में रतलाम के भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर सहित 61 भाजपा नेताओं की नामजद f.i.r. और 300 अन्य लोगों पर दर्ज किए गए मामले का भाजपा सांसद ने पुरजोर विरोध किया है । सांसद गुमान सिंह डामोर ने कमलनाथ सरकार पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया।


Body:भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि मध्यप्रदेश में मिनी आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है जहां लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। झाबुआ में कई उदाहरण देते हुए कहा कि झाबुआ में ईसाई समुदाय द्वारा 23 से 28 दिसंबर तक क्रिसमस के मेले का आयोजन किया गया था जिसमें 50000 से अधिक लोग शामिल हुए थे । हुडा इलाके में सेकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सीएए का विरोध दर्ज कराया था जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने ही उनका ज्ञापन लिया था। राणापुर , पेटलावद में कांग्रेस के संम्मेलन आयोजित हुए , झाबुआ में अनेक धार्मिक आयोजन हुए जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए मगर किसी भी मामले में प्रशासन ने कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की जबकि सभी मामलों में धारा 144 का उल्लंघन हुआ। झाबुआ प्रशासन कांतिलाल भूरिया के दबाव में केवल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए मामले दर्ज कर रहा है ,उन्होंने कहा कि सीएए के समर्थन में राष्ट्रवादी अपना शीश कटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे f.i.r. तो छोटी बात है।


Conclusion:भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि वह इस मामले को लेकर संसद में भी उठाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान को लेकर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले गरीब लोगों को भूमाफिया बताकर उनके आवासों को तोडे जा रहे है मगर गोपाल कॉलोनी में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे का वरदान हॉस्पिटल सड़क से सटा हुआ है उसे प्रशासन ने नहीं तोड़ पा रहा दे ऐसे में कमलनाथ सरकार की कार्रवाई केवल गरीबों और दो जून की रोटी कमाने वालों के खिलाफ होती दिखाइ दे रही है।
बाइट सांसद गुमान सिंह डामोर
Last Updated : Jan 9, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.