झाबुआ। "आज झाबुआ जिले की जो तस्वीर नजर आ रही है, उसमें कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान है. भानू भूरिया जिस अस्पताल में पैदा हुआ है, वह कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. जिस विद्यालय में वह पढ़ा है, उसे भी कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. यह बात युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कही." वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि "जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब झाबुआ जिले में सड़क, स्कूल, आश्रम और छात्रावास नहीं थे.
सीएम शिवराज पर बरसे विक्रांत भूरिया: डॉ विक्रांत भूरिया यही नहीं रुके, उन्होंने कहा "मैं शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहता हूं कि उन बिल्डिंग, उन अस्पताल, उन कॉलेज और हॉस्टल में जाकर देखो वहां नाम किसका लिखा है? कांतिलाल भूरिया का नाम लिखा है. आपकी सरकार ने एक भी सौगात झाबुआ के लिए दी हो तो आप बताओ. कल इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी करने के लिए इसलिए आए, क्योंकि चुनाव आ गया. अब तो यहां पर आएंगे ही वे. मैं कहता हूं कि अभी जाकर देख लो, मुख्यमंत्री जिस जिस कॉलेज का उद्घाटन करके आए हैं, उसकी दीवारें अभी से दरकने लगी है. मुख्यमंत्री ने जिस कॉलेज भवन का उद्घाटन किया. वह जीता-जागता 50% कमीशन का सबूत है. मुख्यमंत्री यहां आकर ऐसी बातें करते हैं, मानो उनके आने से पहले झाबुआ में सूरज ही नहीं उगता था. हर चुनाव में आते और कहते हैं नर्मदा मैया का पानी लाएंगे, लेकिन कभी तारीख नहीं बताते कि कब लाएंगे. पता चला कि एक लौटे में पानी लेकर आ गए और कह दिया कि देखो मैं नर्मदा मैया का पानी ले आया. अब तो उनकी सरकार की एक्सपायरी डेट भी आ गई है. जैसे ही चुनाव होंगे, इनके सब नेताओं की एक्सपायरी हो जाएगी. विक्रांत भूरिया ने कहा कि शिवराज सिंह की स्थिति तो अमित शाह ने बता ही दी है. कैंडिडेट अनाउंसमेंट दिल्ली से हो रहा है. इनके माध्यम से नहीं हो रहा है. न इनसे कुछ पूछा जा रहा है और न बोला जा रहा है. जब चुनाव होता है, तभी मुख्यमंत्री को झाबुआ की याद आती है."
झाबुआ के आदिवासी नेताओं को मंत्री क्यों नहीं बनाया: भाजपा सरकार द्वारा मंत्री मंडल में किए गए विस्तार को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया बोले "मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्हें झाबुआ- आलीराजपुर जिले की इतनी चिंता थी तो इतने सालों में एक भी मंत्री झाबुआ जिले को क्यों नहीं दिया? क्या आदिवासियों से उनको परहेज था या फिर झाबुआ का जो भाजपा का आदिवासी नेता है, उसे वे इस लायक नहीं समझते की 18 साल में एक बार भी उन्हें मंत्री का दर्जा दे सके. जब यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है, तब वे झाबुआ आते हैं, डैमेज कंट्रोल के लिए. मैं अपनी बहनों और यहां के युवाओं को कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री आपके लिए यहां नहीं आए. वे सिर्फ डैमेज कंट्रोल के लिए आए थे, क्योंकि जिस भानु भूरिया को उन्होंने उम्मीदवार बनाया है, उसके बारे में वे भी समझते हैं कि वह कैंडिडेट बनने के लायक नहीं था. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तो उन्हें नकार ही दिया है, आने वाले समय में आप देखोगे कि झाबुआ की जनता भी उसे पूरी तरह से नकार देगी. सीएम ने खुद ही भानू भूरिया को बोल दिया कि जिला अध्यक्ष पद से हट जाओ, क्योंकि जो जिला अध्यक्ष विरोध करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को पहचानने से इनकार कर देता है, वह जिलाध्यक्ष किस काम काय जब उनका विरोध होता है तो कहते हैं कि ये कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया के लोग हैं."
मैं डॉक्टर हूं, इलाज करना अच्छे से जानता हूं: डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा "अगर भानू भूरिया गुंडा हैं तो मैं भी डॉक्टर हूं. अच्छी तरह से इलाज करना जानता हूं. मैं भानू भूरिया को फिर से नसीहत देता हूं कि अपनी कश्ती को संभाल ले. उसमें बहुत सारे छेद हो गए हैं. कश्ती डूब रही है और चुनाव आने से पहले ही वो कश्ती पूरी तरह से डूब जाएगी. डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी अचंभित है कि आखिर भानू भूरिया को टिकट कैसे दे दिया. मुझे एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि ये वसूली किंग है और जितनी भी वसूली करता है, उसका 50 प्रतिशत कमीशन वह शिवराज सिंह को पहुंचाता है. इसलिए जो कमाऊ पूत हैं, उन्हें तो भाजपा सहलाकर रख रही है और जो जमीन पर एड़ी रगड़ रहे हैं, उनकी कोई पूछ परख नहीं है. जनता भी ये बात अच्छी तरह से समझ गई है और आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब देगी."
सरकार बनने पर सबका हिसाब होगा: डॉ विक्रांत भूरिया में उन सभी अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा "सरकारी कार्यक्रम के नाम पर बीजेपी का कार्यक्रम हुआ. जैसे ही सरकार आएगी, ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों का हिसाब किया जाएगा. मैं ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि आप निष्पक्ष होकर कम करें. अगर बीजेपी के एजेंट बनकर काम करना है तो फिर नौकरी से इस्तीफा दे दें और पार्टी ज्वाइन कर लें. ऐसे सभी कर्मचारियों की पूरी सूची तैयार कर चुनाव आयोग को भेजेंगे."
शिवराज सिंह केवल झूठ बोलते हैं: कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा "शिवराज झूठ बोलने और घोषणा करने के सिवाय कुछ नहीं करते. वे केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए झाबुआ आए थे और कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर उन्होंने पूरा प्रशासन लगा दिया. स्कूल के बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन सभी को वहां बुलाया गया. भूरिया ने कहा सभा में भाजपा जबरदस्ती भीड़ को लेकर आई थी. पूरा कार्यक्रम शासकीय तंत्र के माध्यम से किया गया. मुख्यमंत्री हायर सेकंडरी स्कूल की तरफ इशारा करके बता रहे थे. वह मैंने बनाया, जबकि उनकी सरकार ने एक कमरा तक वहां नहीं बनाया. वे कॉलेज खोलने की बात कहते हैं, जबकि आलीराजपुर का कॉलेज हमने खोला. जोबट का कॉलेज हमने खोला. झाबुआ के डिग्री कॉलेज को पोस्ट डिग्री कॉलेज हमने किया. ये केवल झूठी बात करते हैं. वे समझते हैं कि कुछ भी बोलेंगे और जनता उसे सच मान लेगी पर जनता सब जान चुकी है और इसके परिणाम चुनाव में देखने को मिलेंगे. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका और प्रवक्ता साबिर फिटवेल भी मौजूद थे.