झाबुआ। लंबे समय से आर्थिक संकट की मार झेल रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर धनतेरस के दिन मालामाल हो गया. धनतेरस पर हुई खरीदी के चलते बाजार में पुरानी रौनक लौटने लगी है. कोरोना संकट के बाद सात महीनों में धनतेरस के दिन झाबुआ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर खरीददारी से शोरूम संचालकों में भी खुशी का माहौल है.
धनतेरस के दिन वाहन की खरीदारी करना शुभ माना जाता हैं. लिहाजा बड़ी संख्या में इस दिन वाहनों की खरीददारी हुई. झाबुआ में चार- पहिया वाहनों की बात की जाए तो 100 से ज्यादा अलग-अलग कंपनियों के वाहनों की बिक्री हुई है. दुपहिया वाहन में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली, झाबुआ शहर सहित जिले के अलग-अलग शोरूम पर 500 से ज्यादा विभिन्न कंपनियों दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई.
धनतेरस के दिन जिले के सभी शोरूमों पर भारी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ी. इस दिन लोग अपने वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए शोरूम पर पहुंचे और वहां पर वाहनों की पूजा अर्चना कर वाहनों को अपने साथ ले गए. त्योहारी सीजन होने के चलते विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ग्राहकों को आकर्षक छूट भी दे रही है. लिहाजा इससे ग्राहक खरीदी के लिए शोरूम पर पहुंच रहे हैं. विभिन्न कंपनियों के शोरूम संचालकों का मानना है कि आने वाले 15 दिनों तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदी बनी रहेगी. कुछ लोग जिन्होंने धनतेरस के दिन वाहन बुक करा रहे हैं जो दिवाली या नए साल के दिन वाहनों की डिलीवरी लेंग. वाहनों में खरीदी का सिलसिला छोटी दिवाली (देव उठानी ग्यारस) तक बना रहेगा.