झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद झाबुआ में कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने दावे किये थे. इन दावों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सक्रिय दिखाई दे रही है. झाबुआ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने बताया कि आने वाले महीने में मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ का दौरा करेंगे. इस दौरान कैबिनेट की बैठक को लेकर चर्चा की जाएगी.
मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने 2 घंटे तक जिले के कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बंद कमरे में की. इस दौरान जिला कांग्रेस के नेताओं, अधिकारियों पर उनकी उपेक्षा को लेकर मंत्री से सीधे सवाल-जवाब किए.
जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जिले के तीनों विधायक मौजूद रहे. इस दौरान आने वाले दिनों में झाबुआ में कैबिनेट बैठक को लेकर भी चर्चा की गई.