झाबुआ। राजगढ़ नाका स्थित देशी-विदेशी लाइसेंसी शराब ठेकेदार ने भी लाइसेंस फीस कम करने की मांग को लेकर विभाग को दुकान सरेंडर कर दी है. बीते 3 दिनों से आबकारी विभाग इस शराब दुकानों का संचालन कर रहा है. कहने को यहां आबकारी विभाग के कर्मचारी तैनात है, लेकिन असल में ठेकेदार के कर्मचारी दुकान चला रहे हैं.
राजगढ़ नाका स्थित दुकान क्रमांक- 2 के लिए आबकारी विभाग ने गुरुवार को टेंडर जारी किया है. इस टेंडर में आने वाले 7 दिनों तक का ठेका नीलाम होगा. क्योंकि 17 जून के बाद शराब दुकानदारों के संबंध में न्यायालय में चल रहे मामले का निराकरण हो सकता है. न्यायालय के निर्णय के बाद ही स्थिति साफ होगी, कि यह दुकान आगे नीलाम की जाएगी या पूर्ववर्ती ठेकेदार को ही सुपुर्द की जाएगी.
आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी की मानें तो, इन दो दुकानों पर उन्होंने आबकारी विभाग के 2 आरक्षकों को नियुक्त किया है, लेकिन आबकारी आरक्षक की बजाय ठेकेदार के कर्मचारी ही शराब दुकानों पर शराब बेचते हुए नजर आ रहे हैं. आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्दीकी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.