ETV Bharat / state

झाबुआ: पर्व-त्योहारों पर दिखा चुनाव का असर, लोगों को साधने की कोशिश में लगे रहे नेता - झाबुआ न्यूज

भगोरिया के दौरान तो आदर्श आचार संहिता के बावजूद बीजेपी ने भगवा दुपट्टों के साथ तो कांग्रेस ने पार्टी के झंडों के साथ जिले भर में भगोरिया के लिए लगे हाट-बाजारों से रैली निकाली.

कांतिलाल भूरिया ,सांसद
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 10:49 AM IST

झाबुआ। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पर्व और त्योहार सियासी होते जा रहे हैं. झाबुआ का लोकपर्व भगोरिया के साथ ही होली भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां दोनों ही दलों ने पर्वों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की. बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर तो अपने बधाई संदेश में ही मोदी सरकार के जीतने की शुभकामनाएं देते नज़र आए.

election campaign
कांतिलाल भूरिया ,सांसद


भगोरिया के दौरान तो आदर्श आचार संहिता के बावजूद बीजेपी ने भगवा दुपट्टों के साथ तो कांग्रेस ने पार्टी के झंडों के साथ जिले भर में भगोरिया के लिए लगे हाट-बाजारों से रैली निकाली. कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोगों को होली की बधाई दी और इसी के बहाने जनसंपर्क किया.
बीजेपी की चुनावी रैली


होली और भगोरिया मेलों में जुटी भारी भीड़ को वोट बैंक में बदलने के लिए नेताओं ने पिछले एक सप्ताह में जमकर कसरत की. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ढोल बजाने से लेकर लोकनृत्य तक ऐसा कोई भी काम बाकी नहीं रहा जो नेताओं ने नहीं किया. देखने वाली बात ये है कि झाबुआ में होली और भगोरिया पर करीब दो दर्जन गांवों में की गई सियासी कवायद नेताओं के कितना काम आती है.

झाबुआ। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पर्व और त्योहार सियासी होते जा रहे हैं. झाबुआ का लोकपर्व भगोरिया के साथ ही होली भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां दोनों ही दलों ने पर्वों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की. बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर तो अपने बधाई संदेश में ही मोदी सरकार के जीतने की शुभकामनाएं देते नज़र आए.

election campaign
कांतिलाल भूरिया ,सांसद


भगोरिया के दौरान तो आदर्श आचार संहिता के बावजूद बीजेपी ने भगवा दुपट्टों के साथ तो कांग्रेस ने पार्टी के झंडों के साथ जिले भर में भगोरिया के लिए लगे हाट-बाजारों से रैली निकाली. कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोगों को होली की बधाई दी और इसी के बहाने जनसंपर्क किया.
बीजेपी की चुनावी रैली


होली और भगोरिया मेलों में जुटी भारी भीड़ को वोट बैंक में बदलने के लिए नेताओं ने पिछले एक सप्ताह में जमकर कसरत की. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ढोल बजाने से लेकर लोकनृत्य तक ऐसा कोई भी काम बाकी नहीं रहा जो नेताओं ने नहीं किया. देखने वाली बात ये है कि झाबुआ में होली और भगोरिया पर करीब दो दर्जन गांवों में की गई सियासी कवायद नेताओं के कितना काम आती है.
Intro:झाबुआ: जिले के लोकपर्व भगोरिया का दोनों ही राजनीतिक दलों ने खूब सियासी फायदा लिया। कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता के बावजूद भगोरिया हाट बाज़ारो में अपनी पार्टी के झंडों के साथ रैलियां निकाली तो भाजपा ने भगवा दुपट्टों के साथ । प्रदेश में भाजपा की सरकार जाने का असर भगोरिया पर साफ दिखाई दिया। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते जिले के 2 दर्जन से अधिक गांवों और शहरों में भगोरियो की भीड़ किस के लिये फायदेमंद साबित होती है इसका फैसला 23 मई को सामने आ जायेगा ।


Body:बुधवार को जिले के मदरानी, ढेकल बड़ी, कल्याणपुरा सहित कई इलाकों में भगोरिया का अंतिम मेला लगा । कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोगों को होली की बधाई दी और इस बहाने जनसंपर्क किया। भाजपा की ओर से झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान मंत्री बनाए जाने के मकसद के साथ ग्रमीणों को होली की बधाई दी ।


Conclusion:इन भगोरिया मेलों में जुटी भारी भीड़ को वोट बैंक में बदलने के लिए नेताओं ने पिछले 1 सप्ताह में खूब कसरत की। भारी-भरकम ढोल उठाएं ,लोगों को अपना बनाने के लिए भीड़ के साथ लोक नृत्य किया। नेताओ ने बधाई संदेशों के बहाने आने वाले चुनाव के लिये आशीर्वाद मांगा ,अब देखना है कि नेताओं की यह कसरत चुनावो में कितना दम दिखाती है ।
बाइट: कांतिलाल भूरिया ,सांसद
बाइट गुमान सिंह डामोर, विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.