झाबुआ। मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद शिवराज कैबिनेट का विस्तार आखिर गुरूवार को हुआ. शिवराज सरकार में शामिल किए गए मंत्रियों को लेकर झाबुआ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बड़ा बयान दिया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जिन लोगों ने करोड़ों रूपए लेकर लोकतंत्र की हत्या की थी उन्हें बीजेपी ने मंत्री पद से नवाजा है.
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा में जो लोग विधायक ही नहीं हैं, उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया गया है और जो विधायक हैं उन्हें सरकार से बाहर रखा गया है. आखिर ये कदम शिवराज ने किन कारणों से उठाया, वो तो शिवराज सिंह चौहान ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिन 22 विधायकों ने जनता के वोटों से दगाबाजी की थी, उन्हें उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
पूर्व मंत्री ने प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है, क्योंकि जिन लोगों को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था, उन्होंने जनता के वोटों का सम्मान नहीं किया. ये सिर्फ टेम्प्रेरी सरकार है. उपचुनाव में कांग्रेस दोबारा कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.