ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उम्मीदवार घोषित करने में लग रह है डर - congress

कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया पर पार्टी आलाकमान ने एक फिर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. भूरिया ने खास बातचीत में अपनी जीत के दावे के साथ बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने सिर्फ जुमलेबाजी की है.

झाबुआ
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 5:32 PM IST

झाबुआ। कांग्रेस ने एक बार फिर रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री को कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि भूरिया के लिए कौन से उम्मीदवार उतारा जाए. कांतिलाल भूरिया से ईटीवी भारत संवाददाता ने की खास बातचीत.

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से चर्चा करते ईटीवी संवाददाता

कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस संगठन का आभार जताते हुए कहा कि देश में भाजपा के लोगों ने जो भ्रष्टाचार किया है वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 15 साल से शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र में मोदी सरकार ने जनता से झूठे वादे किये, लेकिन अब जनता ऊब चुकी है. सांसद भूरिया ने कहा कि भाजपा ने जितनी भी घोषणा है कि वो झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही जो वादे किए गए थे उन्हें कमलनाथ सरकार ने पूरा किया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को उनके सामने प्रत्याशी घोषित करने में डर लग रहा है क्योंकि उपचुनाव में गुजरात ,महाराष्ट्र, राजस्थान में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान भूरिया अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए.

कांग्रेस ने जो वादे किए वो पूरे किये: कांतिलाल भूरिया
रतलाम-झाबुआ लोकसीट से चुनाव लड़ रहे कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए उन्हें कांग्रेस ने पूरा किया है. भूरिया ने भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है. भूरिया के अनुसार जो चौकीदार बनने की बात कह रहे हैं, वह अपना भ्रष्टाचार और पाप छिपाने के लिए देश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं.

झाबुआ। कांग्रेस ने एक बार फिर रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री को कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि भूरिया के लिए कौन से उम्मीदवार उतारा जाए. कांतिलाल भूरिया से ईटीवी भारत संवाददाता ने की खास बातचीत.

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से चर्चा करते ईटीवी संवाददाता

कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस संगठन का आभार जताते हुए कहा कि देश में भाजपा के लोगों ने जो भ्रष्टाचार किया है वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 15 साल से शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र में मोदी सरकार ने जनता से झूठे वादे किये, लेकिन अब जनता ऊब चुकी है. सांसद भूरिया ने कहा कि भाजपा ने जितनी भी घोषणा है कि वो झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही जो वादे किए गए थे उन्हें कमलनाथ सरकार ने पूरा किया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को उनके सामने प्रत्याशी घोषित करने में डर लग रहा है क्योंकि उपचुनाव में गुजरात ,महाराष्ट्र, राजस्थान में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान भूरिया अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए.

कांग्रेस ने जो वादे किए वो पूरे किये: कांतिलाल भूरिया
रतलाम-झाबुआ लोकसीट से चुनाव लड़ रहे कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए उन्हें कांग्रेस ने पूरा किया है. भूरिया ने भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है. भूरिया के अनुसार जो चौकीदार बनने की बात कह रहे हैं, वह अपना भ्रष्टाचार और पाप छिपाने के लिए देश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं.

Intro:झाबुआ : 19 मई को रतलाम संसदीय सीट पर होने वाले आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने सातवीं कांतिलाल भूरिया को अपना सारथी बनाया है। चुनाव को लेकर कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बात की। भूरिया ने कांग्रेस संगठन के प्रति आभार मानते हुए इस सीट पर बड़ी जीत का दावा किया। भूरिया ने कहा कि देश में भाजपा के लोगों ने जो भ्रष्टाचार किया है वह किसी से छिपा नहीं है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 सालों से शिवराज सिंह और 5 साल से देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादे किये , इनसे जनता ऊब चुकी है । भूरिया ने कहा कि भाजपा ने जितनी भी घोषणा है कि वो झूठ का पुलिंदा साबित हुई जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही जो वादे किए गए थे उन्हें कमलनाथ सरकार ने पूरा किया।


Body:रतलाम संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया के खिलाफ भाजपा अपना कोई उम्मीदवार अभी तक तय नहीं कर पाई जबकि भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभाओं में अपना जनसंपर्क भी कर लिया । इस सीट पर 22 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएंगे और आगामी 19 मई को वोटिंग होगी। सांसद भूरिया ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को उनके सामने प्रत्याशी घोषित करने में डर लग रहा है क्योंकि उपचुनाव में गुजरात ,महाराष्ट्र, राजस्थान सहित प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार के बावजूद भाजपा को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था, कांतिलाल भूरिया अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।


Conclusion:सांसद भूरिया ने कहा कि उपचुनाव में जीत के बाद संसद क्षेत्र में उन्होंने रेल लाइन नेशनल हाईवे ग्रामीण सड़कों पानी बिजली और नौजवानों के रोजगार के लिए लड़ाई लड़ी । भूरीया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए उन्हें कांग्रेस पूरा कर रही है कर करेगी । कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में देश के 25 करोड़ गरीबों को 72 हजार साला ना देने की बात कही है ।
भूरिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ सहित उनके सहयोगियों पर पड़े आयकर छापे पर बोलते हुए कहा कि प्रवीण कक्कड़ के यहां कुछ नहीं मिला जबकि जिसके यह करोड़ों की संपत्ति मिली वह भाजपा का कार्यकर्ता है। भाजपा का चरित्र है ,जिसने चुनाव में भाजपा को चंदा देने से मना किया उसके यहां छापा मार कर डराया जाता है । भूरिया ने भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है । भूरिया के अनुसार जो चौकीदार बनने की बात कह रहे हैं, वह अपना भ्रष्टाचार और पाप छिपाने के लिए देश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं ।
इंटरव्यू : कांतिलाल भूरिया ,सांसद,
सांसद प्रत्याशी कांग्रेस- रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.