झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया के पक्ष में प्रचार करने झाबुआ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर कर्ज माफी को लेकर कहा कि अब तो कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार की कर्ज माफी योजना पर सवाल खड़ा कर दिया है.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को बाहरी बताते हुए कहा कि कमलनाथ का मध्यप्रदेश से कोई वास्ता नहीं है. उनका जन्म उत्तरप्रदेश के बनारस में हुआ है. शिक्षा कोलकाता में हुई है और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के बने है. ऐसे में उन्हें प्रदेश से कोई लगाव नहीं है.
बीजेपी नेता ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी और कर्ज माफ ना होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात बोली थी लेकिन राहुल गांधी ने आज तक अपना जनता से किया गया वादा भी नहीं निभाया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने झाबुआ की जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि भाजपा यहां से जीतती है तो यहां की जनता खुद मुख्यमंत्री बदलने का काम करेगी. इसकी गारंटी में खुद लेता हूं.