झाबुआ। जयस के मुखिया हीरालाल अलावा कभी कांग्रेस की मुखालफत करते नजर आते हैं तो कहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करते हुए. लेकिन झाबुआ उपचुनाव ने समीकरण के रंग को ही बदल दिया है. कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि झाबुआ उपचुनाव में वह कांग्रेस को सपोर्ट करेगी.
झाबुआ उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही गठजोड़ के समीकरण भी तेज हो गए थे जिसके बाद जयस प्रमुख हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उपचुनाव में अपनी पार्टी की ओर से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है.
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद उन्होंने सभी मांगों पर सहमति प्रदान कर दी है. साथ ही आदिवासियों से जुड़े हुए सभी हितों पर बातचीत के लिए तैयार हो गए है.
हीरालाल अलावा की सरकार से मांगे
जयस प्रमुख हीरालाल अलावा ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री के सामने बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोका जाए. आदिवासियों को उनका अधिकार मिले.
मुख्यमंत्री ने जल्द इन तमाम मुद्दों को लेकर बैठक करने का वादा किया है.
जयस कार्यकर्ता के कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार वाले सवाल पर बोलते हुए हीरालाल अलावा ने कहा कि यह तो समय बताएगा कि कितने जयस कार्यकर्ता कांग्रेस का प्रसार करेंगे. लेकिन जयस कांग्रेस के खिलाफ नहीं जाएंगे.