झाबुआ। कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह से हाथीपावा की पहाड़ी पर श्रमदान कर जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. इस आयोजन में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. शिवगंगा संगठन के बुलावे पर खास तौर से राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार शाम करीब 5 बजे भोपाल से सीधे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल गोपालपुरा पहुंचे. आते ही मंच पर सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया. उनके साथ सांसद गुमान सिंह डामोर और शिवगंगा के राजाराम कटारा मौजूद थे.
हलमा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन: राज्यपाल ने करीब ढाई मिनट तक ग्रामीणों को संबोधित किया, फिर मंच से नीचे उतरे और कंधे पर गैंती उठाकर ग्रामीणों के बीच चल पड़े. इस तरह से उन्होंने गैंती यात्रा के जरिए हलमा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया. साथ ही सभी को पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेश देने के साथ रविवार को हाथीपावा की पहाड़ी पर जल संरचनाओं के निर्माण अभियान में सहभागिता का न्यौता भी दे दिया.
भारत माता के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भारत माता की जयकार और वंदे मातरम के साथ अपनी बात की शुरुआत की. फिर सभी को राम-राम से अभिवादन करते हुए कहा-हलमा कार्यक्रम के लिए शिवगंगा का न्यौता मुझे मिला. बहुत बड़ी तादाद में आप सब यहां आए हैं. आप सभी को मिलने का मौका मुझे शिवगंगा ने दिया है. शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा का नाम लेते हुए राज्यपाल ने कहा सभी कार्यकर्ताओं का मैं बहुत आभारी हूं. पिछले कई सालों से हलमा कार्यक्रम के जरिए मेरे समाज के लोगों को समाज उपयोगी काम कैसे किया जाए यह बताया जा रहा है. मुझे भी इसमें शामिल होने का मौका मिला, इसके लिए मैं सभी का आभार मानता हूं.
Read More: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
रविवार को नजर आएगा ऐतिहासिक नजारा: हलमा कार्यक्रम के तहत रविवार को हाथीपावा की पहाड़ी पर श्रमदान का ऐतिहासिक नजारा दिखाई देगा. हजारों ग्रामीण प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए एक साथ श्रमदान कर जल संरचनाओं को निर्माण करेंगे. अभियान में खास तौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंग, इसके अलावा भी कई वीआईपी मौजूद रहेंगे.