झाबुआ। पुलिस ने एक लूटेरी दुल्हन के साथ दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनका एक साथी फरार है. ये अविवाहित युवकों को अपना निशाना बनाते थे, इनका नेटवर्क मध्य प्रदेश के साथ गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र तक फैला है. एसपी अगम जैन ने बताया कि राणापुर की एकता गली में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें दुल्हन संदेहास्पद होने से परिजनों ने राणापुर थाने पर सूचना दी. चूंकि इस तरह के कई मामले प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सामने आ चुके हैं."
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: झाबुआ एसपी ने बताया कि "एसडीओपी बबिता बामनिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय रावत ने एक टीम तैयार की, इसके बाद आरोपी आशा प्रजापति, राजेश पांडे और मनीष सिहं बैस को गिरफ्तार कर लिया. उनका एक साथी पप्पू शर्मा फरार है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है."
ये भी पढ़ें :- |
शादी के 10 दिन बाद भाग जाती है दुल्हन: राणापुर पुलिस सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी एजेंट ने बताया कि "शादी कराने से पहले फोटो में लड़की दिखाई जाती है. इसके बाद शादी के दिन लड़की के स्थान पर विवाहिता के साथ फेरे करवा दिए जाते थे और शादी के 10 दिन बाद वहां से महिला भाग जाती है. शादियां कराने की एवज में 2 से ढाई लाख रुपये लिए जाते थे. अब तक आरोपी राणापुर क्षेत्र के कुंदनपुर व ग्राम टाण्डी में भी शादी करा चुके हैं, इनका गिरोह इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला है. इस तरह से धोखाधड़ी कर वे पैसे एठते रहते हैं."