झाबुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर रविवार को पूरे देश भर में एक दिन, एक समय, एक संकल्प सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में झाबुआ में भी तेरापंथ युवक परिषद ने संपूर्ण जैन समाज के सहयोग से साध्वी विद्वदगुणा श्रीजी एवं साध्वी रश्मि प्रभा के सानिध्य में सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय भवन में आयोजित हुआ.
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पूरे देशभर में करीब 350 शाखाओं के माध्यम से और भारत सहित 20 देशों के 150 सेंटरों में इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
इस भव्य कार्यक्रम में रतलाम लोकसभा सांसद जी एस डामोर भी पहुंचे. सांसद ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर द्वारा 26 वर्ष पूर्व सूक्ष्म जीवों की हिंसा ना हो उसके लिए सभी को बोलते समय मुंह पर वस्त्र रखकर बोलने की बात कही थी. भगवान महावीर के बताए मार्ग के अनुसार आज उस ही रूप में कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से सारे लोग मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे और जीवन की सुरक्षा कर रहे हैं.
साथ ही सांसद ने कहा कि सारे धर्म में विश्व शांति की बात कही जाती है, लेकिन जैन धर्म के अहिंसा सिद्धांत के बिना वह संभव नहीं है. वहीं उन्होंने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को विश्व शांति के लिए धन्यवाद भी किया.