ETV Bharat / state

गाड़ी से उतरने पर दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू, गंभीर हालत में रतलाम रेफर - jhabua crime news

झाबुआ में वाहन से नीचे उतरने की बात को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया.

stabbed friend
मारा चाकू
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:05 PM IST

झाबुआ। वाहन से नीचे उतरने की बात को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पेट में चाकू से वार कर दिया. मामला पेटलावद क्षेत्र के सारंगी और करवड़ के आसपास का है. लोडिंग वाहन से यात्रा करने के दौरान वाहन से उतरने की मामूली बात को लेकर एक नाबालिग को उसी की दोस्त ने चाकू मार दिया, जो उसके पेट में ही रह गया.

शादी समारोह में गए थे दोनों दोस्त

जिस समय यह घटना हुई उस समय पीड़ित का दोस्त और अन्य कई लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सारंगी आए थे. सभी बारात में शामिल हो कर रतलाम लौट रहे थे. इस दौरान करवड़ में दो युवकों में गाड़ी से उतरने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया, जो उसके पेट में ही रह गया. गाड़ी में शामिल कई लोग घायल को लेकर 40 किलोमीटर दूर रतलाम उसकी बहन के पास पहुंचे, जहां उसकी बहन को साथ लेकर रतलाम जिला अस्पताल आए, जहां घंटों इंतजार के बाद पीड़ित को इलाज मिल सका, बाद में गंभीर अवस्था के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया.

डॉक्टर ने नहीं किया समय पर इलाज

रतलाम जिला अस्पताल में घायल को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि घायल का इलाज करने की बजाय डॉक्टर बार-बार घायल के परिजनों के बारे में पूछताछ करते रहे. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही लेकिन वह उपचार करवाने की बजाय घायल का बयान लेती रहीं. समय पर उपचार शरू न होने के चलते काफी देर तक घायल अपने पेट में लगे चाकू को पकड़के दर्द से कहराता रहा.

घटनास्थल को लेकर पुलिस में संशय

घटना स्थल को लेकर पुलिस में संशय है. रतलाम की दीनदयाल नगर थाने की पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है. दीनदयाल नगर टीआई एके निनामा ने बताया कि घटनास्थल सारंगी और करवड़ के आसपास की बताई जा रही है, जो कि झाबुआ जिले में आता है. लिहाजा अग्रिम जांच के लिए पेटलावद पुलिस को भेजा जाएगा.

झाबुआ। वाहन से नीचे उतरने की बात को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पेट में चाकू से वार कर दिया. मामला पेटलावद क्षेत्र के सारंगी और करवड़ के आसपास का है. लोडिंग वाहन से यात्रा करने के दौरान वाहन से उतरने की मामूली बात को लेकर एक नाबालिग को उसी की दोस्त ने चाकू मार दिया, जो उसके पेट में ही रह गया.

शादी समारोह में गए थे दोनों दोस्त

जिस समय यह घटना हुई उस समय पीड़ित का दोस्त और अन्य कई लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सारंगी आए थे. सभी बारात में शामिल हो कर रतलाम लौट रहे थे. इस दौरान करवड़ में दो युवकों में गाड़ी से उतरने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया, जो उसके पेट में ही रह गया. गाड़ी में शामिल कई लोग घायल को लेकर 40 किलोमीटर दूर रतलाम उसकी बहन के पास पहुंचे, जहां उसकी बहन को साथ लेकर रतलाम जिला अस्पताल आए, जहां घंटों इंतजार के बाद पीड़ित को इलाज मिल सका, बाद में गंभीर अवस्था के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया.

डॉक्टर ने नहीं किया समय पर इलाज

रतलाम जिला अस्पताल में घायल को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि घायल का इलाज करने की बजाय डॉक्टर बार-बार घायल के परिजनों के बारे में पूछताछ करते रहे. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही लेकिन वह उपचार करवाने की बजाय घायल का बयान लेती रहीं. समय पर उपचार शरू न होने के चलते काफी देर तक घायल अपने पेट में लगे चाकू को पकड़के दर्द से कहराता रहा.

घटनास्थल को लेकर पुलिस में संशय

घटना स्थल को लेकर पुलिस में संशय है. रतलाम की दीनदयाल नगर थाने की पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है. दीनदयाल नगर टीआई एके निनामा ने बताया कि घटनास्थल सारंगी और करवड़ के आसपास की बताई जा रही है, जो कि झाबुआ जिले में आता है. लिहाजा अग्रिम जांच के लिए पेटलावद पुलिस को भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.